

"मुंबई को हम सपनों का शहर नाम से जानते है यहां जो भी कोई आता है उसके सपने पूरे होते है वोह शाहरुख खान का डायलॉग "अगर किसी चीज़ को तुम दिल से चाहो तोह पूरी कायनात तुम्हें उसे मिलाने के कोशिश में लग जाती है"। कुछ ऐसा ही होता है यहां इतनी भीड़ शोरों में भी हर कोई अपने सपने को पूरा करने के पिछे भागता है तोह कोई तूत कर फीर से खड़े होके शुरुवात करते है मुंबई की हवा में जैसे कुछ पाने का जुनून है वैसे ही खोने का और किसीको बरबाद करने का भी जुनून है यहां हर शक्श की कहानी है कोई अपनी तकदीर को एक चांस देना चाहता है। तोह कोई अपनी जिंदगी को बदलना चाहता है जितने भी हस्ते चहरे है उनके पिछे उनके राज और जज़्बात छुपे हुए काफी कहानियां यहां हुई कुछ कहानियां पूरी हुई तोह कुछ नही। कुछ राज दुनिया के सामने आए तोह कुछ राज इंसानों के साथ ही दफन हुए। ऐसे ही हमारी ये कहानी है। कहा जाये तोह ये कहानी इश्क और बदले की कहानी है पर देखना ये है की आंखीर में किसकी जीत होगी प्यार जीतेगा याह फीर बदले की आग "।